बुलंदशहर में शख्स के शरीर पर बना मधुमक्खियों का छत्ता, मगर एक ने भी नहीं मारा डंक!

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक ऐसा हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर सबको चौंका दिया है. वीडियो में एक शख्स के शरीर पर लाखों मधुमक्खियां बैठी हैं ना कोई डर, ना कोई हलचल, और हैरानी की बात ये है कि एक भी मधुमक्खी ने डंक नहीं मारा बुलंदशहर जिले के स्याना तहसील के रहने वाले राजेन्द्र अब सोशल मीडिया पर "Bee Lover" यानी "मधुमक्खी प्रेमी" के नाम से मशहूर हो गए हैं।
उनका कहना है कि बरसात के मौसम में जब मधुमक्खियों को खाने के लिए फूल-पत्तियां नहीं मिलतीं, तब वे उनके लिए खाना जुटाते हैं।
शायद यही वजह है कि मधुमक्खियां उन्हें अपना साथी मानती हैं और कोई हानि नहीं पहुंचातीं.सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में राजेन्द्र के शरीर से लेकर सिर तक मधुमक्खियां पूरी तरह चिपकी हुई हैं, आप देख सकते है फिर भी वह आराम से खड़े रहते हैं।
राजेन्द्र का कहना है, "मैं इन मधुमक्खियों को बरसात में खाना देता हूं, पानी की व्यवस्था करता हूं. ये मुझे पहचानती हैं और कभी नुकसान नहीं पहुंचातीं. हमारे बीच एक रिश्ता बन गया है।