संभल में किसान की 50 लाख की जमीन होगी नीलाम: बैंक कर्ज न चुका पाने पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक किसान दंपति की जमीन नीलाम होने जा रही है। कर्ज न चुका पाने पर प्रशासन ने उनकी संपत्ति कुर्क कर ली है। जानकारी के मुताबिक, मूसापुर गांव के किसान किफायतुल्लाह और उनकी पत्नी अकीदन पर करीब 50 लाख रुपये का बैंक कर्ज बकाया है। शनिवार को प्रशासनिक टीम गांव पहुंची और लाउडस्पीकर से लोगों को संपत्ति कुर्क किए जाने और आगामी नीलामी की सूचना दी।
प्रशासन ने दी नीलामी की चेतावनी
अन्य किसानों पर भी कार्रवाई
इसी गांव में रहने वाले एक अन्य किसान आरिफ पर भी लगभग 15 लाख रुपये का बैंक कर्ज बकाया है। प्रशासन ने उसके खिलाफ भी सख्त रुख अपनाते हुए ग्रामीणों के बीच घोषणा की। वहीं, थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव रुदायन में नायब तहसीलदार अरविंद कुमार और लेखपाल ने बैंक वसूली अभियान चलाकर चार लाख रुपये से अधिक की राशि वसूल की।
पूरे तहसील क्षेत्र में चली वसूली मुहिम
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि तहसील संभल क्षेत्र में शनिवार को चलाए गए इस अभियान के दौरान कुल पांच लाख रुपये से अधिक की वसूली की गई। टीम ने गांव-गांव जाकर कर्जदारों को जागरूक किया और कुर्की-नीलामी की औपचारिक घोषणा की। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई भविष्य में अन्य कर्जदारों को भी समय पर भुगतान करने के लिए प्रेरित करेगी।