सहारनपुर में डॉ. हिमांशु प्रकरण में ब्राहमण समाज का विरोध, एसएसपी से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

सहारनपुर। ब्राहमण समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने डॉ. हिमांशु शर्मा प्रकरण में एकतरफा कार्रवाई का कड़ा विरोध जताते हुए एसएसपी से न्यायपूर्ण और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी आशीष तिवारी से मुलाकात कर कहा कि डॉ. हिमांशु पर लगाये गए एससीएसटी के आरोप गलत और दुरुपयोग हैं। यह मामला केवल ब्लैकमेलिंग का है और समाज में विघटन फैलाने वाला है।
युवा नेता राहुल शर्मा ने प्रशासन से कहा कि यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो ब्राहमण समाज कड़े कदम उठाने को मजबूर होगा। उन्होंने यह भी मांग की कि डॉ. हिमांशु के खिलाफ दबंगों पर मुकदमा दर्ज हो ताकि कोई और इस तरह का अपराध न कर सके।
एसएसपी ने आश्वासन दिया कि मामले में न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर डॉ. सुनील शांडिल्य, रविंद्र शर्मा, डॉ. श्रीकांत शर्मा, अजय शर्मा, संजय शर्मा, पवन शर्मा, दुष्यंत शर्मा, सचिन शर्मा, मोहित शर्मा, पंडित प्रणव शर्मा सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।