सहारनपुर। थाना नानौता पुलिस ने एक शातिर पशु चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का भैंसा (कटड़ा) बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
थाना नानौता प्रभारी
धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को उपनिरीक्षक
धीरज सिंह व
जसपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम
माधोपुर में कार्रवाई की। एक शातिर पशु चोर
इंतजार पुत्र लतीफ निवासी मोहल्ला कानूनगोयान, कस्बा व थाना नानौता को ग्रामीणों की मदद से मौके से दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपी और उसका एक साथी सुबह माधोपुर गांव में पशु चोरी करने पहुंचे थे। वहां एक घर के अंदर से उन्होंने एक कटड़ा खोल लिया और फरार होने की कोशिश कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी भागने में सफल हो गया।
पूछताछ में आरोपी ने पशु चोरी की बात कबूल की है। बरामद पशु को सुरक्षित किया गया है और आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है। फरार साथी की तलाश जारी है।