सहारनपुर। शाकंभरी देवी रोड पर स्थित गांव चुहड़पुर कलां के पास एक स्विफ्ट कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार गांव जसमोर निवासी गुलफाम (35) और उसके तीन साल के बेटे फरहान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार नौशाद (33) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुलफाम अपने बेटे फरहान के साथ बाइक पर किसी काम से बेहट आया हुआ था। वापस लौटते समय वे नौशाद से मिले, और वह भी उनके साथ बाइक पर बैठ गया। इसी दौरान, गांव चुहड़पुर कलां के पास सामने से आ रही स्विफ्ट कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे खाई में उतर गई। हादसे में गुलफाम और उसके बेटे फरहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नौशाद गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव तथा घायल नौशाद को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा।