बागपत। उत्तरप्रदेश के बागपत जिले में हत्याओं का शिलशिला जारी है। गुरुवार रात्रि अज्ञात हमलावरों ने सोनू नाम के युवक की हत्या कर दी। सोनू का शव नहर की पटरी पर पड़ा मिला है। एएसपी बागपत ने मौके पर जाकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के छपरौली रोड पूर्वी यमुना नहर पटरी पर गुरुवार रात्रि एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। मृतक युवक के सिर में 2 गोलियां मारी गई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई। अज्ञात हमलावर हत्या को अंजाम देकर शव को सुनसान नहर की पटरी पर फेंककर फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एएसपी प्रवीण कुमार और क्षेत्राधिकारी विजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी।
मृतक की पहचान सोनू पुत्र सुखपाल निवासी किदवई नगर कस्बा व थाना बड़ौत के रूप में हुई है। एएसपी प्रवीण कुमार का कहना है कि थाना बड़ौत पर मुकदमा दर्ज किया गया है, फॉरेंसिक टीम ने मौके से कुछ अहम जानकारी जुटाई है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।