मुजफ्फरनगर में कल बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित,जाने क्या है वजह

मुजफ्फरनगर। विद्युत नगरीय वितरण खण्ड टाउन हॉल के अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी है कि रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के दो प्रमुख उपकेन्द्रों पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बताया गया कि वन विभाग द्वारा 33 केवी लाइनों पर पेड़ों की कटाई व छंटाई का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण उपकेन्द्र रुड़की रोड और जिला अस्पताल की विद्युत आपूर्ति सुबह 7:00 बजे से 10:00 बजे तक पूर्णतः बंद रहेगी।
इन दोनों उपकेन्द्रों से जुड़े सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे, जिसके चलते संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति नहीं होगी। प्रशासन ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस दौरान धैर्य बनाए रखें और आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें।
33 केवी लाइन पर पेड़ों की छंटाई एवं कटाई, वन विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा।14 सितंबर (रविवार)- समय: सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक बंद रहेगी।
अधिशासी अभियंता ने कहा, "इस कार्य के कारण उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है। कृपया सहयोग बनाए रखें और किसी भी परेशानी के लिए स्थानीय विद्युत कार्यालय से संपर्क करें।"