मुज़फ्फरनगर में एक महीने पहले बनी सड़क का हिस्सा धंसा, घटिया निर्माण पर उठे सवाल

मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका द्वारा हाल ही में मीनाक्षी चौक से खालापार तक बनाए गए मार्ग का एक हिस्सा एक महीने के भीतर ही दोबारा धंस गया है। यह वही सड़क है जिसे कुछ सप्ताह पहले शिविर क्षेत्र में पाइपलाइन लीकेज के बाद बड़े गड्ढे को भरकर पुनः मरम्मत किया गया था।
रॉयल बुलेटिन की टीम जब “परिक्रमा कार्यक्रम” के तहत मौके पर पहुंची, तो स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने बताया कि महज एक महीने पहले ही जिस 18×16 फीट के सड़क टुकड़े का दोबारा निर्माण हुआ था, वह अब फिर से बैठने लगा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मरम्मत कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि अगर भारी वाहन इस मार्ग से गुजरे, तो सड़क पूरी तरह धंस सकती है और इससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
एक दुकानदार ने बताया कि"यहां की पुरानी सड़क जो 25 साल पहले बनी थी, वह आज भी अच्छी हालत में है। जबकि नई सड़क, जो एक महीने पहले ही बनाई गई, वो घटिया सामग्री और लापरवाही के कारण अब धंस रही है।"
फिलहाल, स्थानीय लोग नगर पालिका से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि इस बार गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।