गोंडा में दो नवजातों की मौत, CMO का शर्मनाक बयान!

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक मामला सामने आया है… जहां अवैध अस्पताल में एक ही दिन दो नवजात बच्चों की मौत हो गई। हैरानी की बात तो यह है कि जिस अस्पताल में ये हादसा हुआ, वह किसी महिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा चलाया जा रहा था।
पीड़ित परिवार ने इस दर्दनाक घटना की शिकायत गोंडा डीएम कार्यालय में भी की थी, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई की खबर सामने नहीं आई है। आरोपी डॉक्टर परवेज आलम के खिलाफ प्रशासन मौन दिखाई दे रहा है।
सबसे चौंकाने वाली बात तो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाती है… सीएमओ रश्मि वर्मा का बेशर्म बयान। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि “एक बच्चे की मौत पर सारे सवाल उठ रहे हैं… लेकिन हज़ार बच्चे जिन्दा हुए तो लड्डू खाने जाओ!”
ज़रा सोचिए… जहां परिवार अपने बच्चों के खोने का दर्द झेल रहे हैं, वहीं ज़िम्मेदार अधिकारी इतने अमानवीय बयान दे रहे हैं।
नवजातों की मौत के बाद गोंडा का यह मामला अब बड़ा सवाल खड़ा करता है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग कब जागेगा, और क्या अवैध अस्पतालों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा या यूं ही मासूम जिंदगियां यूं ही बलिदान होती रहेंगी?