कैथल। विशेष अदालत में वीरवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक SHO को कोर्ट के आदेश न मानने के कारण एक घंटे तक जेल की हवा खानी पड़ी।
यह मामला स्टेट ऑफ हरियाणा बनाम गौरव केस का है, जिसमें गवाह जांच अधिकारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार बार-बार कोर्ट में पेश नहीं हुए। अदालत ने कई बार बुलाने के बाद भी उनकी गैरहाजिरी को गंभीरता से लेते हुए 29 अगस्त को उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार, जो वर्तमान में सिरसा जिले के बड़ागुढ़ा थाने में SHO के पद पर तैनात हैं, को अदालत ने आज सुबह साढ़े दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक एक घंटे के लिए सलाखों के पीछे रखा। उन्हें अदालत परिसर में बंदियों के लिए बने बक्शी खाने में रखा गया।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में विवाद उत्पन्न हो गया है। कई पुलिस कर्मियों ने कहा कि कोर्ट की नाराजगी समझ में आती है, लेकिन एक इंस्पेक्टर के साथ इस तरह का व्यवहार उचित नहीं था।
अदालत ने इस सख्त कदम से यह संदेश दिया है कि कोर्ट के आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे वह कोई भी अधिकारी हो।