मुजफ्फरनगर में ऑपरेशन सवेरा की बड़ी कामयाबी, 67 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र में पुलिस और सर्विलांस टीम ने “ऑपरेशन सवेरा” के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 2 सितंबर 2025 को चेकिंग के दौरान मीरापुर पुलिस ने एक संदिग्ध सैन्ट्रो कार को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर कार मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिसकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार को रोक लिया और एक तस्कर को मौके पर ही पकड़ लिया।
इस दौरान तस्करी में शामिल दूसरा आरोपी प्रमोद उर्फ पप्पू, निवासी पानीपत, मौका पाकर फरार हो गया। पकड़े गए तस्कर योगेंद्र ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह और प्रमोद उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर मुज़फ्फरनगर, शामली और पानीपत में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे।
मीरापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार तस्कर की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही हैं। इस सराहनीय कार्य के लिए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस टीम को ₹15,000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है।