मुजफ्फरनगर में पुलिस पर महिला से अभद्रता और तोड़फोड़ का आरोप, मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत

मुजफ्फरनगर। जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र भेजा है।
पूजा का कहना है कि उस रात करीब दो कार और दो बाइक पर आए पुलिसकर्मी अचानक उसके घर की दीवार फांदकर भीतर आ गए और कमरे का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। आरोप है कि एसएसआई अशोक यादव समेत कई पुलिसकर्मी पिस्टल निकालकर उसे व उसके परिवार को धमकाने लगे। महिला ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसकी जेवरात और करीब 60-70 हजार रुपये की नकदी सहित अन्य सामान को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया।
पीड़िता का आरोप है कि घटना के दौरान कोई भी महिला कांस्टेबल मौजूद नहीं थी, जबकि घर में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। महिला ने बताया कि पुलिसकर्मी उसे गोली मारने और उसके बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर चले गए।
पूजा ने शिकायत में कहा कि जब उसने घटना की जानकारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी तो वहां से उसे सहयोग न मिलने की बात कहकर फोन काट दिया गया। बाद में उसने पुनः कॉल किया तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता का कहना है कि इस घटना से उसका पूरा परिवार दहशत में है। उसके ससुर की तबीयत बिगड़ गई है, बच्चे डर के कारण खाना-पीना तक नहीं कर रहे हैं। महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस प्रकरण में पीड़िता ने अपनी शिकायत की प्रतियां डीजीपी लखनऊ, आईजी मेरठ, डीआईजी सहारनपुर, एसएसपी मुजफ्फरनगर, राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली और राज्य महिला आयोग लखनऊ को भी भेजी हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह का कहना है कि महिला के आरोप गलत है । पुलिस एक मामले में वांछित को गिरफ्तार करने गई थी जिसने आज अदालत में सरेंडर कर दिया । उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ ख़ुद करके पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है ।