बदायूं में 9 बच्चों की माँ प्रेमी संग फरार, 10 साल की बेटी को भी साथ ले गई, गांव में फैली सनसनी

बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के खेड़ा जलालपुर गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और पारिवारिक मूल्यों को झकझोर कर रख दिया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि नीलम अपने साथ अपनी 10 वर्षीय बेटी अंजलि को भी ले गई है। परिवार का कहना है कि नीलम ने किसी को बिना कुछ बताए यह कदम उठाया और कई दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई है। नीलम के पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और बच्ची को वापस लाने की अपील की है।
गांव में लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई इसे "इश्क की अंधी दौड़" बता रहा है, तो कोई "परिवार से विश्वासघात" कह रहा है।
वहीं, पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों की तलाश में जुटी है। बच्ची की सुरक्षा को प्राथमिकता मानते हुए पुलिस ने मामले को संवेदनशील श्रेणी में लिया है।