दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट में बम धमकी से मची अफरातफरी, कोर्ट परिसर खाली कराए गए

Bombay News: बॉम्बे हाईकोर्ट को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जैसे ही धमकी की जानकारी सामने आई, कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे परिसर को खाली कर दिया गया। कोर्ट में मौजूद लोग तेजी से बाहर निकाले गए और सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए।
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
दिल्ली हाईकोर्ट में भी हुई धमकी
दिल्ली हाईकोर्ट को गुरुवार को बम धमकी मिली थी। इसके बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज को धमकी वाला ईमेल मिला। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच शुरू की। धमकी के साथ ईमेल में सीएम सचिवालय, एमएएमसी और यूसीएमएस में बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।
वकीलों और कर्मचारियों की प्रतिक्रिया
बॉम्बे और दिल्ली दोनों ही हाईकोर्ट में मौजूद वकीलों ने बताया कि जैसे ही उन्हें धमकी की जानकारी मिली, कोर्टरूम में मौजूद सभी लोग तेजी से बाहर की ओर भागे। कर्मचारियों और स्टाफ को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।
जांच के दौरान पता चला कि धमकी हॉक्स कॉल (फर्जी) थी। डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि फिलहाल कोई वास्तविक खतरा नहीं था। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह धमकी स्कूलों को धमकी देने वाले किसी व्यक्ति से लिंक रखती है या नहीं।
सुरक्षा कड़ी, हाईकोर्ट अलर्ट
बॉम्बे और दिल्ली हाईकोर्ट दोनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोर्ट परिसर में प्रवेश पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है और किसी भी संदिग्ध ईमेल या कॉल की तुरंत जांच की जा रही है।