मुजफ्फरनगर: विवाहिता ने पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या का प्रयास, परिजनों ने समय रहते बचाई जान

मुजफ्फरनगर । छपार थाना क्षेत्र में गाँव ताजपुर निवासी एक विवाहिता ने पारिवारिक विवाद के बाद छत के पंखे में अपना दुपट्टा बाँधकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनों की तत्कालीन सूझबूझ से महिला की जान बचा ली गई।
घटनास्थल के अनुसार, महिला (पहचान —कोमल) का पति हरिद्वार में नौकरी करता है और पत्नी गाँव में रहती है। बुधवार रात से चल रहे पारिवारिक विवाद के बाद गुरुवार सुबह दोनों के बीच फोन पर कहासुनी हुई। परेशान होकर कोमल ने छत के पंखे में दुपट्टा बाँधकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन परिजन समय रहते पहुँच कर उसका फंदा तोड़कर उसे बचा लिया।
मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है और पुलिस ने घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई और पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार महिला को चिकित्सकीय जाँच तथा आवश्यक मानसिक सहायता मुहैया कराई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और परिवार से विस्तृत बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ताजपुर की महिला कोमल ने पारिवारिक विवाद के बाद गुरुवार सुबह पंखे में दुपट्टा बाँधकर आत्महत्या का प्रयास किया; परिजन समय पर पहुँचे और उसे बचा लिया। पुलिस ने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी।