न खाकी बची, न खादी! गुजरात में बिटकॉइन लूटकांड में बड़ा फैसला,पूर्व भाजपा विधायक और IPS अधिकारी समेत 14 को उम्रकैद

अहमदाबाद। गुजरात में बहुचर्चित 12 करोड़ के बिटकॉइन लूट और किडनैपिंग केस में अहम फैसला आया है। अहमदाबाद सिटी सेशंस कोर्ट की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अदालत ने शुक्रवार को भाजपा के पूर्व विधायक नलिन कोटडिया, अमरेली के पूर्व एसपी जगदीश पटेल, पूर्व पुलिस निरीक्षक अनंत पटेल सहित कुल 14 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
इस साजिश की नींव खुद शैलेष भट्ट के एक साथी किरीट पलाडिया ने रखी थी, जो बाद में CID की जांच में सामने आया। किरीट ने ही पुलिस अधिकारियों और भाजपा के पूर्व विधायक को इस प्लान में शामिल किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुजरात सरकार ने जांच का जिम्मा CID को सौंपा। जांच के बाद पूर्व एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को 2018 में गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान भाजपा के पूर्व विधायक नलिन कोटडिया का नाम भी सामने आया, लेकिन वह फरार हो गए। बाद में उन्हें सितंबर 2018 में महाराष्ट्र के धुले जिले से गिरफ्तार किया गया, जहाँ वे एक साथी के घर में छिपे हुए थे।
इस केस ने न केवल पुलिस और राजनीति की सांठगांठ को उजागर किया, बल्कि डिजिटल करेंसी की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए। कोर्ट का यह फैसला हाईप्रोफाइल अपराधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश माना जा रहा है।