देवबंद पुलिस ने एनबीडब्लू वारंटी आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायालय में पेश

देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक एनबीडब्लू (नॉन-बेलेबल वारंट) वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देश पर, एसपी ग्रामीण सागर जैन और सीओ देवबंद रविकांत पाराशर के निकट पर्यवेक्षण में की गई।
थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हारिश उर्फ आरिज पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला शेखुल हिन्द वक्फ दारुल उलूम, थाना देवबंद को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, हारिश के विरुद्ध अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट (एनबीडब्लू) जारी किया गया था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश पंवार और हेड कांस्टेबल कमलेश यादव शामिल रहे।