मुज़फ्फरनगर में मोनू हत्याकांडः पुलिस मुठभेड़ में 3 हत्यारोपी घायल, शक और रास्ते के विवाद में की थी हत्या

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव में हुए चर्चित मोनू हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। गुरुवार देर रात हुई मुठभेड़ में तीनों हत्यारोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध शस्त्र और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
शक और रास्ते का विवाद बनी वजह
मुठभेड़ का घटनाक्रम
गुरुवार-शुक्रवार रात थाना प्रभारी पुरकाजी जयवीर सिंह पुलिस टीम के साथ शेरपुर तिराहे के पास मौजूद थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मोनू हत्याकांड के आरोपी ग्राम मारकपुर की ओर भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने खेड़की-हुसैनपुर-मारकपुर मार्ग पर चेकिंग शुरू की तो मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए।
रुकने का इशारा करने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। तेज रफ्तार के कारण उनकी मोटरसाइकिल गन्ने के खेत में पलट गई। आरोपी खेतों में घुसकर फायरिंग करते रहे, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों घायल हो गए और पकड़े गए।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
-
सोनू उर्फ बलजिंदर पुत्र मुख्तार सिंह
-
काका उर्फ सुखजिंदर पुत्र मुख्तार सिंह
-
करतार सिंह पुत्र भोपाल
(सभी निवासी दादूपुर, थाना पुरकाजी)
इनसे एक रायफल 315 बोर, एक मस्कट 12 बोर, एक तमंचा 12 बोर, जिंदा व खोखा कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
पुलिस टीम को पुरस्कार
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुरकाजी थाना पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।