मुजफ्फरनगर में BJP की महिला सभासद अपमानित, लिखा -जब जेई और ठेकेदार ही सब कुछ, तो सभासद क्यों है ?

मुजफ्फरनगर। अपनी ही पार्टी की सरकार में नगर पालिका ठेकेदारों की मनमानी से भाजपा सभासद रितु त्यागी बुरी तरह परेशान हो गई हैं। वार्ड-6 की सभासद रितु त्यागी ने नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरुप को लिखे पत्र में ठेकेदारों पर सड़क निर्माण में धांधली, घटिया सामग्री के इस्तेमाल और अभद्रता करने तक के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप को लिखे पत्र में रितु त्यागी ने बताया है कि उनके वार्ड नंबर 6 में गली नंबर 4 में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को जब वे सड़क निर्माण स्थल पर गई तो वहां पर सीसी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था और कार्य लगभग पूरा हो चुका था। वहां मौजूद मिस्त्री राजू अपनी मर्जी से कार्य कर रहा था।
रितु ने लिखा है कि निर्माण कार्य के समय सामग्री की गुणवत्ता जेई की देखरेख में तय होनी चाहिए, लेकिन वहां जेई मौजूद नहीं थे और न हीं सभासद होने के नाते उन्हें ही इस सड़क निर्माण की कोई जानकारी दी गई थी। सभासद ने लिखा है कि जब मैंने मिस्त्री राजू को कार्य बंद करने के लिए कहा, तब भी उसने कार्य जारी रखा।
जब इस संबंध में जेई से बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर न देकर बताया कि मैं कहीं बैठा हूं। रितु ने लिखा कि जब सहायक अभियंता निर्माण को फोन पर अवगत कराया गया तो उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की।
रितु त्यागी ने सवाल उठाया है कि जब नगर पालिका में जेई और ठेकेदार ही सब कुछ है, सभासदों को वार्ड में निर्माण की जानकारी भी नहीं दी जाती है, तो सभासदों की जरूरत ही क्या है ? , उन्होंने लिखा है कि इससे वे अपने आप को अपमानित महसूस कर रही है।
रितु त्यागी ने पालिका प्रशासन से ठेकेदारों की मनमानी रोकने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित करने की मांग की है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !