शामली में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक हुई संपन्न, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर
.jpg)
शामली - शामली जिला पंचायत की एक महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
बैठक में सबसे पहले 01.03.2025 को हुई पिछली बैठक की कार्यवाही को मंजूरी दी गई। इसके बाद, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पंचम और पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत मिलने वाली धनराशि की संशोधित/सप्लीमेंट्री कार्ययोजना को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। इसी के साथ, वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित विभव और संपत्ति कर की सूचियों पर भी सदन ने अपनी सहमति दी।
औद्योगिक क्षेत्र के प्रस्ताव और जनप्रतिनिधियों की सिफारिशें अस्वीकृत
बैठक के दौरान, जिला उद्योग बंधु की बैठक से आए औद्योगिक क्षेत्र शामली में नाली और सीवर की सफाई के प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया गया, लेकिन सदन ने इसे सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया। इसके अलावा, विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा, और विभिन्न सरकारी विभागों से प्राप्त निर्माण संबंधी सभी प्रस्तावों को भी सर्वसम्मति से अस्वीकृत कर दिया गया।
विद्युत विभाग की शिकायतों पर विशेष ध्यान
बैठक में विद्युत विभाग से जुड़ी अधिक शिकायतों को लेकर विशेष चर्चा हुई। अध्यक्ष महोदया ने विभागीय अधिकारियों को इन शिकायतों का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही, अन्य विभागों के अधिकारियों को भी जन शिकायतों के समाधान पर ध्यान देने के लिए कहा गया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु के अलावा, विधान परिषद सदस्य वीरेंद्र सिंह, मोहित बेनीवाल और किरणपाल कश्यप भी उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ जिला पंचायत के सभी सदस्य, कांधला, शामली और थानाभवन के ब्लॉक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसके बाद अध्यक्ष महोदया ने सभी का धन्यवाद कर बैठक के समापन की घोषणा की। सदस्यगण श्रीमती शर्मिष्ठा, श्रीमती नीरज सैनी, श्रीमती डोली, श्रीमती सुमन, श्रीमती बबली, श्रीमती नफीसा, श्रीमती फरजाना, श्रीमती सीमा, श्रीमती शैफाली, अनिल कुमार, प्रवेज अली अजीम, विनोद, उमेश कुमार, अरविन्द पंवार भी बैठक में उपस्थित थे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !