शामली पुलिस की प्रभावी पैरवी से छह मामलों में पांच अपराधियों को सजा और जुर्माना

शामली। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप शामली पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में सशक्त पैरवी करते हुए कुल छह मामलों में पांच अभियुक्तों को सजा और कुल छह हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है। इन मामलों में कुछ को जेल में बिताई गई अवधि की सजा सुनाई गई, जबकि अन्य पर आर्थिक दंड भी लगाया गया।
थाना कोतवाली शामली में दर्ज दो अलग-अलग चोरी के मामलों में अभियुक्त तासिम को जेल में बिताई गई अवधि की सजा दी गई। दोनों मामलों में प्रभावी पैरवी कर पुलिस ने अदालत से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की।
एक अन्य मामले में, वर्ष 2023 में दर्ज चोरी के मुकदमे में अभियुक्त अनीस को जेल की अवधि के साथ दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई।
थाना झिंझाना क्षेत्र में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 2005 के एक मामले में अभियुक्त कन्हैय्या को दो हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया। इसी प्रकार, वर्ष 2005 में शस्त्र अधिनियम के तहत आरोपी शिवचरण उर्फ चरण सिंह को जेल की अवधि के साथ एक हजार रुपये जुर्माने की सजा दी गई।
शामली पुलिस के अनुसार, ये सभी सजाएं न्यायालय कैराना से सुनाई गईं और यह कार्रवाई पुलिस की सशक्त पैरवी का परिणाम है। पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।