मेरठ में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया, आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाले युवक को गिरफ्तार किया। जानी थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने और यौन शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला 22 अगस्त का है, जब पीड़िता के पिता ने थाना जानी में तहरीर दी थी कि उनकी करीब 17 वर्षीय बेटी को महेश उर्फ मयंक भाटी पुत्र प्रेम सिंह उर्फ पम्मी निवासी ग्राम महल, थाना इंचौली, मेरठ, उम्र लगभग 22 वर्ष, बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में टीम गठित हुई और क्षेत्राधिकारी सरधना की देखरेख में छानबीन तेज की गई। जांच के दौरान पुलिस ने नाबालिग पीड़िता को सुरक्षित बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए अभियोग में धारा 87/64(1) बीएनएस और 3/4 पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। इसके बाद से आरोपी की तलाश और तेज हो गई। पुलिस टीम को रात करीब 12.30 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी महेश फफूंडा क्षेत्र के लोहिया नगर के पास मौजूद है। जानी पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।