नोएडा। नोएडा शहर में सक्रिय बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वे मोबाइल फोन चोरी व लूट करने के बाद पीड़ितों के परिजनों व परिचितों को मैसेज भेजकर पेटीएम खातों में पैसों की मांग कर रहे हैं। इस मामले में एक पीड़ित ने थाना सेक्टर-63 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि इमामुद्दीन अहमद पुत्र कमरुद्दीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मामूरा गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर-63 के बी-ब्लॉक में पैदल जा रहा था, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन लूट लिया। पीड़ित के अनुसार लूट करने के बाद बदमाश उसके मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे हैं, तथा व्हाट्सएप से उनके जानकारों को मैसेज भेजकर पैसे मंगवा रहे हैं। पीड़ित के अनुसार बदमाशों ने उसके कई परिचितों से अपने खाते में पैसे मंगवा लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुनील कुमार गुप्ता नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने महर्षि आश्रम के पास उसके साथ मारपीट कर उसकी बाइक, मोबाइल फोन और नकदी आदि लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।