मुजफ्फरनगर में 15 हजार का इनामी लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार, महिला से कुंडल लूटकर हुआ था फरार

मुजफ्फरनगर। थाना भोरा कला पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 हजार रुपये के इनामी अंतर्जनपदीय लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह वही अपराधी है जिसने हाल ही में एक महिला के कानों से कुंडल लूटकर पुलिस को चुनौती दी थी।
मुजफ्फरनगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में जाँच समिति गठित, 3 दिन में होगा फैसला
मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, शहर में पैथोलॉजी सेंटर बिना लाइसेंस सील
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी बृजनंदन उर्फ मेजर पर पहले से छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था और उस पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन से बड़ा हादसा, अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत, मुजफ्फरनगर का युवक शामिल
एसएसपी ने बताया कि लुटेरा पुलिस की नजर में लगातार बना हुआ था। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना भोरा कला और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: 27 अप्रैल 2026 से बर्थ सर्टिफिकेट हर सरकारी काम के लिए अनिवार्य
पुलिस का कहना है कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस गिरफ्तारी को क्षेत्र में बढ़ती लूटपाट की घटनाओं के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है।