शामली में महिला को चप्पल में छिपे सांप के बच्चे ने काटा, पति सांप का शव लेकर पहुंचा अस्पताल

शामली। जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र स्थित गांव शामला में गुरुवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। सुबह दिशा शौच के लिए उठी महिला माया को चप्पल पहनते ही सांप के एक बच्चे ने काट लिया। महिला ने बताया कि सांप का बच्चा उसकी चप्पल में छिपा बैठा था। जैसे ही उसने चप्पल पहनी, उसे पैर में तीव्र दर्द का अनुभव हुआ।
पीड़ा के कारण जब माया ने रोशनी करके चप्पल की ओर देखा, तो उसके होश उड़ गए चप्पल के भीतर एक मरा हुआ सांप का बच्चा दिखाई दिया। दरअसल, चप्पल पहनते वक्त उसका पैर सांप के बच्चे पर पड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद माया के पति ने उसे तुरंत जिला संयुक्त चिकित्सालय, शामली में भर्ती कराया। साथ ही, वह सांप के मृत बच्चे को भी पॉलिथीन में डालकर अस्पताल लेकर पहुंचा।
जब पति से सांप के शव को साथ लाने का कारण पूछा गया, तो उसने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर अकसर पूछते हैं कि सांप कैसा था, कौन सी प्रजाति थी, लंबाई कितनी थी वगैरह। इसलिए मैं सांप के शव को ही साथ ले आया, ताकि डॉक्टर बेहतर निर्णय ले सकें।”
महिला के पति ने यह भी स्पष्ट किया कि सांप को किसी ने मारा नहीं, बल्कि वह पैर के नीचे दबने से खुद-ब-खुद मर गया।
फिलहाल जिला अस्पताल में महिला का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि समय पर अस्पताल पहुंचने के कारण स्थिति नियंत्रण में है।