शामली जिला अस्पताल में स्टाफ की सुरक्षा के लिए नियमित सुरक्षाकर्मियों की मांग

शामली। शहर के जिला अस्पताल में डॉक्टर्स सहित स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंताऐं बढ़ रही है। गत दिवस नर्सिंग अधिकारी के साथ हुई धक्का मुक्की के बाद गुरूवार को जिला अस्पताल के स्टाफ ने अस्पताल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की नियमित डयूटी लगाने की मांग की ताकि चिकित्सकों व स्टाफ के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।
गत दिवस जिला अस्पताल में तैनात नर्सिंग अधिकारी सुमित वैष्णव के साथ मरीज के तिमारदार द्वारा धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की गई थी। सीएमएस द्वारा मामले में कोई एक्शन न लिए जाने पर जिला अस्पताल के समस्त डॉक्टर्स व स्टाफ ने स्वास्थ्य सेवाऐं बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। करीब दो घंटे तक स्वास्थ्य सेवाऐं बंद रहने से मरीजों व उनके तिमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यही नही धरने पर बैठे चिकित्सकों व स्टाफ को मरीजों का विरोध भी देखने को मिला था।
बाद में सीएमएच डा. किशोर आहुजा ने स्टाफ की सुरक्षा की गारंटी लेते हुए धरना प्रदर्शन खत्म करा दिया था। गुरूवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही, लेकिन अस्पताल में डयूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मी मौके से नदारद मिले। फार्मासिस्ट संजीव शर्मा, नवनीत शर्मा, मनोज वर्मा सहित डॉक्टर्स ने मांग की कि स्टाफ की सुरक्षा के लिए जिला अस्पताल में नियमित सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।
सिर्फ पीआरडी के जवानों के सहारे डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यावस्था नही की जा सकती है। इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन संज्ञान ले ताकि चिकित्सकों, स्टाफ, मरीज और उनके तिमारदारों को सभी सुरक्षा मिले। उन्होने सीएमएस से भी मंाग की कि जल्द पत्राचार कर सुरक्षा की व्यावस्था कराई जाये। वही गुरूवार को अस्पताल में देखने को मिला के इमरजेंसी के बाहर पुलिस डयूटी के लिए बनाए गए कक्ष से पुलिसकर्मी नदारत मिले है।