संभल में गोल्डन लायनेस क्लब का शपथ ग्रहण: महिला शक्ति और सामाजिक सेवा की नई दिशा

Sambhal News: संभल के एक प्रतिष्ठित होटल में गोल्डन लायनेस क्लब संभल पारिजात का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। इस दौरान क्लब की नई कार्यकारिणी को विधिवत शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सहारनपुर से आईं डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अनुभा सिंघल मुख्य अतिथि रहीं। वहीं, सेक्रेटरी आरती गुप्ता और कोषाध्यक्ष ममता सिंघल की मौजूदगी ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया। मुख्य अतिथियों ने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में क्लब की सक्रियता की सराहना की।
सेवा कार्यों की झलकियों ने बढ़ाया क्लब का गौरव
शिक्षा और संस्कृति को भी मिला विशेष स्थान
समारोह में समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा और संस्कृति को भी विशेष महत्व दिया गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक सम्मान किया गया और कई प्रतिभाशाली शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं, रितु सक्सेना की नृत्य प्रस्तुति ने पूरे समारोह का वातावरण मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त फूलों के गुलदस्तों की प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। हिंदी दिवस और जन्माष्टमी के अवसर पर बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
पूरे वर्ष समाज सेवा में सक्रिय रहता है क्लब
क्लब अध्यक्ष मोना सिंघल ने बताया कि उनका क्लब पूरे वर्ष समाज सेवा के कार्यों में जुटा रहता है। महिला शिक्षा, कन्या विवाह सहयोग, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सरोकारों पर आधारित कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन रेनू तिवारी और यासमीन कौशल ने किया। वहीं सचिव रेनू तिवारी ने वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सभी ने सराहा।
कई गणमान्य महिलाएं बनीं गवाह
समारोह में कई प्रतिष्ठित महिलाएं मौजूद रहीं, जिनमें रीना सिंघल, सुनीता गुप्ता, जया कौशल, उषा रस्तोगी, रेनू चाहल, नीरु चाहल, रीतू रस्तोगी, सीमरन गुलाटी, तलत शूजुही, शगुफ्ता जमाल, बरखा कटारिया, डॉ. रंजना, अलका शर्मा और नेहा मलय शामिल थीं। सभी ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और क्लब की गतिविधियों की सराहना की।