रामपुर में दर्दनाक हादसा! मचान से गिरे सांप ने महिला को डसा, झाड़ फूंक में गंवाया कीमती समय, मौत

Rampur News: रामपुर जिले के थाना केमरी क्षेत्र के लखीमपुर भीखा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब 41 वर्षीय जावित्री को जहरीले सांप ने डस लिया। जानकारी के अनुसार, जावित्री अपने घर में सफाई कर रही थी। इसी दौरान मचान पर बैठा सांप अचानक उनके कंधे पर गिर गया। सांप को हटाने की कोशिश में उसने महिला को डस लिया। जावित्री की जोरदार चीख सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे।
झाड़-फूंक और घरेलू उपायों में गंवाया समय
डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच की और जावित्री को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अगर समय पर महिला को अस्पताल पहुंचाया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि झाड़-फूंक और देसी उपचार जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतका के दो छोटे बच्चे हैं। पति मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजन अब भी इस सवाल से परेशान हैं कि जहरीला सांप घर में कहां से आया और फिलहाल कहां छिपा हुआ है।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को घटना की सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं।