सम्भल में सड़क और गंदगी की दोहरी मार, ग्रामीणों का प्रदर्शन, कब्रिस्तान के पास कूड़े से भड़का गुस्सा

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले की ग्राम पंचायत आढौल में रविवार को ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति और कब्रिस्तान के पास फैले कूड़े के ढेर को लेकर लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और जल्द कार्रवाई न होने पर जिला मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी।
टूटी सड़क से बढ़ी परेशानी, हादसों का खतरा
कब्रिस्तान के पास कूड़े के ढेर से भड़का आक्रोश
कब्रिस्तान की दीवार से सटे स्थान पर लगातार कूड़े का ढेर लग रहा है। इससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है, जिससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा मंडरा रहा है। लोग बार-बार शिकायत करने के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं।
ग्राम पंचायत पर उठे सवाल
स्थानीय निवासी रजनीश यादव ने बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव को कई बार लिखित व मौखिक शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण क्षेत्र में विकास कार्य ठप हैं और जनस्वास्थ्य की पूरी तरह से अनदेखी हो रही है।
दर्जनों ग्रामीणों ने दी चेतावनी
प्रदर्शन में मोनिश अली, विशम्बर, विजयपाल सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने एक सुर में कहा कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत और कब्रिस्तान के पास से कचरा नहीं हटाया गया, तो वे जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना देने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह आंदोलन अब और तेज किया जाएगा।