राष्ट्रीय खेल दिवस पर बिजनौर में खेल महोत्सव, हॉकी और खो-खो में चमके जिले के नौनिहाल

Bijnor News: मेजर ध्यानचंद की जयंती और राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर बिजनौर जिले में तीन दिवसीय खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिला क्रीड़ा कार्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिलेभर के विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का मुख्य आकर्षण 14 वर्षीय बालकों की हॉकी प्रतियोगिता और बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता रही, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन किया।
हॉकी मुकाबले में आरजेपी इंटर कॉलेज बना चैंपियन
खो-खो में बालिकाओं का दमदार प्रदर्शन
कार्यक्रम के दौरान बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता भी आयोजित हुई, जिसमें छह निर्णायकों की तैनाती की गई। खो-खो के फाइनल में केपीएस इंटर कॉलेज बिजनौर की बालिकाओं ने दमदार खेल का प्रदर्शन कर विजेता का खिताब जीता। वहीं, गर्ल्स गवर्नमेंट इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) बिजनौर की टीम उपविजेता रही। खिलाड़ियों की इस सफलता से विद्यालयों में खुशी की लहर दौड़ गई।
समापन समारोह और विशेष अतिथि के विचार
खेल महोत्सव का समापन नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह के करकमलों से हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल बच्चों की खेल प्रतिभा को उजागर करती हैं बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी विकसित करती हैं।
जिला क्रीड़ाधिकारी ने दी प्रेरणा
कार्यक्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार, सहायक जिला खेल अधिकारी हिमांशु, हॉकी कोच चित्रा चौहान और खो-खो कोच जितेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे। जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि खेल केवल शारीरिक फिटनेस ही नहीं बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण भी प्रदान करते हैं।