मुज़फ्फरनगर में BJP की महिला सभासद की पड़ौसन ने तोड़ दी कार, कर दिया पथराव, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला कल्याणपुरी में रहने वाली भाजपा की महिला सभासद ममता बालियान इन दिनों अपनी पड़ोसन के आतंक से बेहद परेशान हैं। सभासद का आरोप है कि पड़ोसन आए दिन विवाद करती है, गाली-गलौज करती है और उनकी कार पर ईंट-पत्थर बरसाकर तोड़फोड़ तक कर चुकी है। यही नहीं, उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।
विवाद की शुरुआत
सभासद ममता बालियान, जो नगरपालिका परिषद के वार्ड 18 से निर्वाचित हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी पड़ोसन मोना पुत्री अजीत सिंह कुछ समय से अकेले रह रही है और उसका व्यवहार संदिग्ध है। वह अक्सर मोहल्ले में झगड़े करती रहती है।
4 सितम्बर को जब ममता के घर पर मकान की मरम्मत का काम चल रहा था, तभी मोना वहां पहुंची और मिस्त्रियों के साथ अभद्रता करने लगी। इतना ही नहीं, उसने हाथ में ईंट उठाकर मारने की धमकी भी दी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।
आधी रात को कार पर हमला
शिकायत के अनुसार, अगले ही दिन 5 सितम्बर की सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच मोना ने अपनी छत से ममता की कार पर ईंट और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे कार के आगे और पीछे के शीशे टूट गए और गाड़ी की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई।
इसके बाद भी मोना नहीं मानी और दोबारा घर के सामने आकर कार पर पत्थर फेंके और धमकियां दीं।
पुलिस की लापरवाही
ममता बालियान ने 4 और 5 सितम्बर को दो बार थाने जाकर तहरीर दी, यहां तक कि डायल 112 पर कॉल कर मौके पर पहुंची पुलिस को भी शिकायत सौंपी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस मामले को लगातार टालती रही।
एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
आखिरकार, 10 सितम्बर को ममता बालियान ने एसएसपी संजय वर्मा से मिलकर लिखित शिकायत दी। एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपी मोना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
सभासद का कहना है कि उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !