मुजफ्फरनगर में विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 25 बीघा में फैली अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

मुजफ्फरनगर। मंडलायुक्त सहारनपुर मंडल के निर्देशन और मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मीना के आदेशों के तहत जोन-3 क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। विकास प्राधिकरण की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर लगभग 25 बीघा भूमि में फैली अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।
ग्राम मुस्तफाबाद, रजवाहा पटरी रोड पर सुभाष, बिजेंद्र, राजेंद्र, संदीप गोयल, प्रदीप गोयल, संजू आदि ने लगभग 10 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनियां बनाई थीं।
ग्राम मुस्तफाबाद, नाला पटरी रोड के निकट रणवीरा बैंकट हॉल पर पवन कुमार और अंकित ने करीब 5 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की।
इसी क्षेत्र में इंद्र रावत द्वारा करीब 4 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी काटी गई थी।
इन सभी स्थलों पर विकास प्राधिकरण से तलपट मानचित्र की स्वीकृति लिए बिना अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही थीं। प्राधिकरण ने पहले नोटिस जारी कर चालानी कार्यवाही भी की थी, लेकिन जब अवैध निर्माण नहीं हटाया गया तो आज ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया।
ध्वस्तीकरण के दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और अन्य अधिकारी टीम के साथ मौजूद रहे। संबंधित थानों का पुलिस बल भी मौके पर तैनात था, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृति के अवैध कॉलोनियां काटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।