शुक्रतीर्थ में हनुमत धाम के महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद महाराज की हालत बिगड़ी, दिल्ली रेफर

मोरना। तीर्थ नगरी शुकतीर्थ हनुमत धाम के महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती महाराज की तबीयत अचानक बिगड़ जाने से भक्तों और अनुयायियों में चिंता का माहौल है। सोमवार शाम उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें तत्काल जिला मुख्यालय स्थित आरोग्य अस्पताल, मुजफ्फरनगर में भर्ती कराया गया।
आरोग्य अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए बुधवार को उन्हें दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
प्रन्यास ने दी जानकारी
श्रीराम आध्यात्मिक प्रन्यास के कंवर सैन गोयल ने बताया कि डॉक्टरों की टीम लगातार महाराज जी के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। वर्तमान में उनका इलाज दिल्ली में चल रहा है और अनुयायियों से उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करने की अपील की गई है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !