राजा बाबू के हुनर का जलवा

On

 
 (सुधाकर आशावादी-विनायक फीचर्स)
 
 ज़िंदा रहने के लिए भोजन हवा पानी की जरुरत पड़ती है और इस जरुरत को पूरा करने के लिए एक अदद आदमी में कोई विशिष्ट कौशल होना ही चाहिए, ताकि वह अपने हुनर यानी कौशल के बल पर अपनी आजीविका चला सके। यूँ तो जिसके पास कोई हुनर नही होता, उदर पूर्ति उसकी भी होती ही  है। कहावत है कि प्राणी भूखा उठता अवश्य है, मगर भगवान उसे भूखा नहीं सुलाता। फिर भी हाथ का कारीगर यदि हुनरमंद हो, तो कभी भूखा नहीं मरता। हाथ का कारीगर यदि भूखा मरने लगे या बेरोजगारी का रोना रोने लगे, तो अवश्य ही उसके हुनरमंद होने पर सवालिया निशान खड़े होंगे।
 
 
आज के दौर में हुनरमंद होना ही आजीविका की गारंटी होता है, मगर हुनरमंद होने के लिए सहनशीलता, धैर्य और सीखने की प्रबल इच्छा का होना अनिवार्य होता है। संसार में ऐसे कम ही लोग होते हैं, जो हरफन मौला होते हैं। किसी भी काम को आँखों ही आँखों में सीख लेते हैं तथा हुनरमंद हो जाते हैं। कुछ ऐसे होते हैं, जो पढ़ लिखकर किताबी ज्ञान के आधार पर अपने आपको निश्चित शब्दकोष तक ही सीमित कर लेते हैं। जीवन से जुड़े जरुरी कामों से उन्हें कोई सरोकार नहीं होता।
 
 
मसलन न उनमें अपने कपड़ों पर प्रेस करने का हुनर आता है , न कपड़े धोने या सुखाने का, न अपनी हजामत बनाने का हुनर आता है और न ही किचिन में जाकर अपनी भूख मिटाने के लिए तरकारी या रोटी बनाने का। न घर को साफ सुथरा बनाने का हुनर आता है और न ही करीने से घर सजाने का। बस उन्हें कोई एक कप चाय स्वादिष्ट नाश्ते के साथ दे दे। उसे समय पर धुले धुलाए प्रेस किये हुए परिधान मिल जाएं, समय से डायनिंग टेबल पर लंच और डिनर मिलता रहे। एक अदद आदमी को और चाहिए भी क्या, रोटी, कपड़ा और मकान के सिवा। यहाँ एक कहावत और भी है, जिसे जीवन में नकारना सरल नहीं है, वह है अपना हाथ जगन्नाथ। जिसे अपना कार्य अपने आप करना आ गया, समझो उसे जीने का सलीका आ गया। कभी कभी ऐसी परिस्थिति आ ही जाती है, जब अपने हाथों चाय बनाकर पीना मज़बूरी हो जाता है। 
 
 
           अपने एक मित्र हैं। बरसों से औरों पर निर्भर रहते थे। रसोइया चटपटे मसालों से बना जायकेदार भोजन उपलब्ध कराता था। सेवकों की पूरी श्रृंखला थी, जो हाथ बांधे मित्र महोदय के सम्मुख खड़ी रहती थी, कि जैसे ही मित्र महोदय के मुख से कोई स्वर फूटे, वैसे ही उनकी वाणी को आज्ञा मानकर अपना सेवक धर्म निभाए। इसलिए मित्र महोदय कभी समाज और सामाजिक व्यवस्थाओं से परिचित नहीं हो सके। कहीं घूमने का मन करता तो घर के पोर्च में ही लग्जरी कारें आकर खड़ी हो जाती। विदेश यात्रा वायुयानों से करते और देशी लम्बी यात्राएं रेल के वातानुकूलित शयनयानों में। न उन्हें आम आदमी की जीवन शैली से कोई सरोकार रहा और न ही उनकी समस्याओं से। एक बार उन्हें जननायक बनने का जुनून सवार हुआ। उन्हें बताया गया, कि जननायक कहलाने के लिए आम आदमी की तरह रहने और जीने का प्रदर्शन करना पड़ता है।
 
 
आम आदमी से घुलने मिलने और उसे समझने का प्रयत्न करना पड़ता है। सड़क पर आम आदमी की तरह घूमना पड़ता है। फिर क्या था, मित्र महोदय ने दूरदृष्टि पक्का इरादा की तर्ज पर आम आदमी बनने का हुनर सीखना शुरू किया। सबसे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचे, लाल कमीज और लाल गमछा धारी कुली भाइयों के बीच बैठकर चाय पी। उनसे दुनिया का बोझ उठाने का हुनर सीखा। दो खाली सूटकेस सर पर रखकर फोटो सेशन कराया तथा कुली की भूमिका निभाई। उसके बाद भी उन्हें सुकून नहीं मिला। वह स्कूटर ठीक करने वाले मैकेनिक की दुकान पर पहुंचे। उसके हाथ से प्लग पाना लेकर स्कूटर का प्लग ठीक करना सीखा, ताकि खुद को स्कूटर मैकेनिक कह सके। फिर टेलरिंग शॉप पर गए, वहां जाकर कपड़े सीने का दृश्य फिल्माया। इसी प्रकार कारपेंटर से कुर्सी बनाने का हुनर सीखा, फेवीकॉल से कुर्सी के जोड़ों को मजबूत करने का अभ्यास किया। एक सज्जन के घर जाकर मांसाहारी व्यंजन पकाना सीखा।
 
 

फिर किसी खेत में पहुँच गए और पूछने लगे कि गन्ने की खेती कैसे होती है ? गन्ने में गुड़ और चीनी कितनी है उसका पता कैसे लगाया जाता है। खेत में गन्ने की फसल बोना सीखा, फोटो खिंचवाई। वह हुनरमंद हुए या नहीं, यह तो वही जानें, लेकिन इतना अवश्य हुआ कि उन्हें आम आदमी होने या समझने की व्याख्या करने की समझ आ गई। अब और क्या लिखूं , इतना ही लिखना पर्याप्त है कि जिसे अपने जरुरी काम करने का हुनर आ गया, समझिये कि जीने का सलीका आ गया, मगर दूसरी कहावत यह भी है कि "जिसका काम उसी को साजे और कोई करे तो अनाड़ी बाजे" या "अनाड़ी का खेलना, खेल का सत्यानाश ।" *(विनायक फीचर्स)*

लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन न्यूज़ Picture

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !

नवीनतम

मुजफ्फरनगर में बाइक हादसा: पचैंडा रोड पर युवक की दर्दनाक मौत, परिजन बोले- “कोई कानूनी कार्रवाई नहीं”

Muzaffarnagar Bike Accident: मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में पचैंडा रोड पर एक भयानक बाइक हादसा हुआ। घटना गांधी...
मुज़फ़्फ़रनगर 
मुजफ्फरनगर में बाइक हादसा: पचैंडा रोड पर युवक की दर्दनाक मौत, परिजन बोले- “कोई कानूनी कार्रवाई नहीं”

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने की कार्रवाई, शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

Muzaffarnagar News: एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस महकमे में अनुशासन कायम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। लापरवाही...
मुज़फ़्फ़रनगर 
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने की कार्रवाई, शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

सुषीला बनीं नई पीएम, नेपाल में आपातकाल लागू,जेल से भागे 67 कैदी पकड़े, 22 यूपी के शामिल

काठमांडू। नेपाल की राजनीति में उथल-पुथल के बीच एक बड़ा बदलाव सामने आया है। देश की पूर्व चीफ जस्टिस सुषीला...
अंतर्राष्ट्रीय  Breaking News  उत्तर प्रदेश  मुख्य समाचार  लखनऊ 
सुषीला बनीं नई पीएम, नेपाल में आपातकाल लागू,जेल से भागे 67 कैदी पकड़े, 22 यूपी के शामिल

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संविदा शिक्षक बर्खास्त करने के दिए आदेश, छात्रा से अश्लील हरकत का मामला गंभीर

Dhoulpur Teacher Sexual Harassment: धौलपुर जिले में एक निजी स्कूल के संविदा शिक्षक द्वारा कक्षा सातवीं की छात्रा के साथ...
देश-प्रदेश  राजस्थान 
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने संविदा शिक्षक बर्खास्त करने के दिए आदेश, छात्रा से अश्लील हरकत का मामला गंभीर

दैनिक राशिफल- 13 सिंतबर 2025, शनिवा

   मेष : आय-व्यय की स्थिति समान रहेगी। व्यापार में स्थिति नरम रहेगी। शत्रुभय, ङ्क्षचता, संतान को कष्ट, अपव्यय के कारण...
दैनिक राशिफल- 13 सिंतबर 2025, शनिवा

उत्तर प्रदेश

सुषीला बनीं नई पीएम, नेपाल में आपातकाल लागू,जेल से भागे 67 कैदी पकड़े, 22 यूपी के शामिल

काठमांडू। नेपाल की राजनीति में उथल-पुथल के बीच एक बड़ा बदलाव सामने आया है। देश की पूर्व चीफ जस्टिस सुषीला...
अंतर्राष्ट्रीय  Breaking News  उत्तर प्रदेश  मुख्य समाचार  लखनऊ 
सुषीला बनीं नई पीएम, नेपाल में आपातकाल लागू,जेल से भागे 67 कैदी पकड़े, 22 यूपी के शामिल

प्रदर्शनकारियों से सख्ती नहीं, संवेदनशीलता से निपटें: डीजीपी राजीव कृष्ण

लखनऊ। बाराबंकी में छात्रों पर लाठीचार्ज और गाजीपुर में दिव्यांग की पुलिस पिटाई से मौत की घटनाओं के बाद प्रदेश...
Breaking News  उत्तर प्रदेश  लखनऊ 
प्रदर्शनकारियों से सख्ती नहीं, संवेदनशीलता से निपटें: डीजीपी राजीव कृष्ण

सहारनपुर: दुष्कर्म के दोषी को 20 साल का सश्रम कारावास, 25 हजार रुपये का जुर्माना

सहारनपुर। न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-15 ने एक अभियुक्त को दुष्कर्म के अभियोग में दोषी पाते हुए...
उत्तर प्रदेश  सहारनपुर 
सहारनपुर: दुष्कर्म के दोषी को 20 साल का सश्रम कारावास, 25 हजार रुपये का जुर्माना

सहारनपुरः नगरायुक्त शिपू गिरि ने सड़क निर्माण में लापरवाही पर जताई नाराजगी, ठेकेदार और कंसलटेंट को नोटिस

सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि आज हकीकत नगर में सीएम ग्रिड के तहत सड़क निर्माण कार्य के दौरान यह देखकर हैरान...
उत्तर प्रदेश  सहारनपुर 
सहारनपुरः नगरायुक्त शिपू गिरि ने सड़क निर्माण में लापरवाही पर जताई नाराजगी, ठेकेदार और कंसलटेंट को नोटिस