कैराना में परचून की दुकान पर बिक रही थी अवैध शराब, आरोपी दुकानदार गिरफ्तार

कैराना। आबकारी विभाग की टीम ने बीनड़ा गांव में परचून की दुकान पर चल रहे अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से 35 पव्वे चेतक मार्का अवैध शराब बरामद किए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर प्रदेशभर में चल रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत की गई। जिला आबकारी अधिकारी शामली के मार्गदर्शन में, आबकारी निरीक्षक हेमंत पांडेय (क्षेत्र-02) के नेतृत्व में टीम ने बीनड़ा गांव स्थित परचून की दुकान पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान आरोपी मोहन निवासी ग्राम बीनड़ा को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ कोतवाली कैराना पर आबकारी अधिनियम की धारा 60(1) में मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया।
इस कार्रवाई में महिला हेड कांस्टेबल मोनी, कांस्टेबल मनोज राणा और एकता समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
आबकारी विभाग का यह अभियान कैराना और आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !