शामलीः कैराना के जहानपुरा गांव में जानलेवा झगड़े के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

शामली/कैराना। थाना कैराना क्षेत्र के ग्राम जहानपुरा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना 24 अगस्त 2025 को हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला कर मारपीट की थी। इस मामले में थाना कैराना पुलिस ने 16 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इखलाक पुत्र इफजाल उर्फ अफजाल और मुसारिक पुत्र मुन्तियाज के रूप में हुई है, दोनों ग्राम जहानपुरा, थाना कैराना, जनपद शामली के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि मामले से जुड़े अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अनिरुद्ध कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमेश कुमार और कांस्टेबल निशांत कुमार शामिल रहे।