आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुप्रीम कोर्ट में रखेंगे पक्ष, जताई फैसले पर आपत्ति

नोएडा। आवारा कुत्तों के काटने और उत्पीड़न की बढ़ती समस्या को लेकर देशभर में पिछले तीन साल से आंदोलन चला रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने प्रदेश के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात द्वारा जारी किए गए सर्कुलर को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करार दिया और चेतावनी दी कि इस सर्कुलर के कारण आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि झगड़े और दुर्घटनाएं बढ़ेंगी।
शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता में गोयल ने कहा कि वह इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर में लगभग 12 करोड़ से अधिक लावारिस कुत्ते हैं, जिनका शिकार बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हो रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दो महत्वपूर्ण आदेश दिए हैं, जिनका पालन नहीं किया जा रहा।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में गंभीर समस्या
गोयल ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्तों की समस्या सबसे ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ डॉग लवर्स की वजह से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गोयल ने विदेशी देशों का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका, सिंगापुर, चीन, जर्मनी, स्विट्ज़रलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड आदि में सड़क पर कुत्ता नजर नहीं आता और वहां सड़कों पर खाना खिलाना अवैध है।
स्थाई समाधान की मांग
गोयल ने जोर देकर कहा कि भारत में पेटा जैसी संस्थाएं, जो अमेरिका से संचालित होती हैं, कुत्तों को सड़कों पर रहने की वकालत करती हैं जबकि अमेरिका में ऐसा नहीं होता। उन्होंने सरकार से मांग की कि लोगों की सुरक्षा और जीवन की सहजता को देखते हुए आवारा कुत्तों की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !