नोएडा। नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इनमें से दो की मौत छत से गिरने के कारण हुई, जबकि तीसरी मौत संदिग्ध हालात में हुई है। पुलिस ने तीनों घटनाओं के संबंध में जांच शुरू कर दी है।
इसी प्रकार, थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले पंकज, पुत्र तहसील (30 वर्ष), अपनी छत से गिर गए। गंभीर हालत में उन्हें कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
वहीं, थाना सेक्टर-63 की छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले 22 वर्षीय रामकृष्ण, पुत्र लेखराज, जो मूल रूप से जनपद बरेली के रहने वाले थे, बीती रात अपने घर में मूर्छित अवस्था में पाए गए। उनके दोस्तों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौत का कारण स्पष्ट न होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्रारंभिक जांच में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नशीले या जहरीले पदार्थ के सेवन से उनकी मौत हुई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।