नेपाल हिंसा में गाजियाबाद की महिला की मौत, पति अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद। नेपाल के काठमांडू में भड़की हिंसा का खौफनाक चेहरा अब सामने आ रहा है। भारी बवाल और आगजनी के बीच गाजियाबाद निवासी ट्रांसपोर्टर रामवीर सिंह गोला की पत्नी राजेश गोला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब उपद्रवियों ने होटल में आग लगा दी, और जान बचाने के लिए राजेश गोला को होटल से रस्सी के सहारे नीचे उतरने का प्रयास करना पड़ा। इसी दौरान हाथ फिसल गया और वह नीचे गिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के अनुसार, 9 सितंबर को हयात होटल में आगजनी की गई थी। यह घटना तब और भयावह हो गई जब जेल से निकले कैदियों ने उपद्रव मचा दिया। इसी बीच आर्मी ने होटल में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया। रस्सियों के सहारे लोगों को नीचे उतारा जा रहा था। इसी क्रम में राजेश गोला की रस्सी छूट गई और वे नीचे गिर पड़ीं।
मृतका का पार्थिव शरीर अभी तक नेपाल में ही है और दो दिन बीतने के बावजूद पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। भारत में गाजियाबाद स्थित गोला परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन भारत सरकार और भारतीय एंबेसी से लगातार संपर्क में हैं, लेकिन शव की वापसी और अन्य औपचारिकताओं में देरी से वे बेहद व्यथित हैं।
राजेश गोला के बेटे ने बताया कि यह उनका पारिवारिक टूर था और पहले भी वहां पर हल्की झड़पें हुई थीं, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि हालात इस कदर बिगड़ जाएंगे। बेटे ने सरकार से अपील की है कि शव को जल्द से जल्द भारत लाने और उनके पिता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद की जाए।
अब पूरा परिवार इस बात की प्रतीक्षा कर रहा है कि भारत सरकार इस दुख की घड़ी में किस तरह उनका साथ देती है।