दिल्ली के करावल नगर में सनसनी, अज्ञात हमलावरों ने युवक को सरेआम गोली मारकर उतारा मौत के घाट
.jpg)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में शुक्रवार देर शाम हुई अंधाधुंध गोलीबारी से हड़कंप मच गया। नानक डेयरी, कमल विहार के पास अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को सरेआम गोली मार दी, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
उत्तर-पूर्वी जिले के उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 2-3 हमलावरों ने रोहित पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को लगाया गया है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं। इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !