मीरापुर में तेज बारिश से तीन गरीब परिवारों के मकान ढहे, राजस्व विभाग करेगा मुआवजा
-(1).jpg)
मीरापुर। शुक्रवार को हुई मूसलाधार बारिश ने ग्राम किथोड़ा के तीन गरीब परिवारों को गहरे संकट में डाल दिया। अचानक हुई बारिश के दौरान गांव निवासी तहजीब हैदर और मुनव्वर के मकान की छत भरभराकर ढह गई। वहीं, स्टेट बैंक के पीछे नई बस्ती में रहने वाले जुल्फिकार का मकान भी गिर पड़ा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन तीनों परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम किथोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता काशिफ रिजवी ने राजस्व विभाग को सूचित किया। जानकारी पर क्षेत्रीय कानूनगो संजीव शर्मा और लेखपाल ओमवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तीनों मकानों की विस्तृत जांच कर नुकसान का आंकलन किया और ग्रामीणों से बातचीत कर घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया।
जांच टीम ने बताया कि अचानक हुई तेज बारिश के कारण पुराने और जर्जर मकानों की छतें ढह गईं, जिससे इन परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हुई है। अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों से जरूरी कागजात एकत्र कर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र सिंह को सौंप दी है।
राजस्व विभाग ने आश्वासन दिया कि नियमों के अनुसार इन परिवारों को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशासन ने कहा कि हर संभव मदद दी जाएगी ताकि पीड़ित परिवार जल्द ही अपने घर दोबारा बना सकें और सुरक्षित जीवन व्यतीत कर सकें।
स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि मुआवजे की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए और फिलहाल इन परिवारों के लिए अस्थायी व्यवस्था की जाए। बारिश के मौसम में मकान ढहने जैसी घटनाएं गरीब परिवारों के लिए बड़ी मुसीबत बन जाती हैं, जिनसे उबरना उनके लिए बेहद कठिन हो जाता है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !