नोएडा में साइबर ठगी, वायुसेना रिटायर्ड अधिकारी व परिवार को 36 दिन डिजिटल अरेस्ट कर 3.21 करोड़ की ठगी

नोएडा। साइबर अपराधियों ने वायुसेना से सेवानिवृत्त अधिकारी सुबीर मित्रा को उनकी पत्नी और बेटी समेत 36 दिन तक “डिजिटल अरेस्ट” में रखकर 3.21 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। जालसाजों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर पीड़ित परिवार को मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी ठहराया और गिरफ्तारी का भय दिखाया।
इसके बाद जालसाजों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कहा कि सुबीर मित्रा के नाम से खोले गए बैंक खाते का इस्तेमाल जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल के मनी लांड्रिंग मामले में हुआ है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है। आरोपियों ने उन्हें मुंबई आने के लिए कहा और फिर वीडियो कॉल के जरिए परिवार को लगातार निगरानी में रखकर 24 घंटे “डिजिटल अरेस्ट” कर दिया।
इस दौरान 22 अगस्त तक छह बार में कुल 3 करोड़ 21 लाख 58 हजार रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए गए। लगातार पैसों की मांग से परेशान होकर मलोबिका मित्रा ने साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !