परीक्षा के दौरान सहपाठी से झगड़े में कक्षा 5 की छात्रा की मौत, आरोपी छात्र हिरासत में

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के कुमेंढ़ा सानी स्थित दिनेश का पुरवा प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। परीक्षा की तैयारी के बीच कक्षा 5 की छात्रा की मौत हो गई। आरोप है कि सहपाठी छात्र ने झगड़े के दौरान उसका गला दबा दिया, […]
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के कुमेंढ़ा सानी स्थित दिनेश का पुरवा प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। परीक्षा की तैयारी के बीच कक्षा 5 की छात्रा की मौत हो गई। आरोप है कि सहपाठी छात्र ने झगड़े के दौरान उसका गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
झगड़े से मारपीट में बदली बात
जानकारी के अनुसार, मृतका छात्रा की पहचान गोमती (11 वर्ष), पुत्री देवी चरण वर्मा के रूप में हुई है। वह परीक्षा देने विद्यालय पहुँची थी। इसी दौरान सहपाठी छात्र आशीष पुत्र शिव प्रसाद उर्फ़ कल्लू कोटार्य से बैठने की जगह को लेकर विवाद हो गया। बच्चों के मुताबिक झगड़ा इतना बढ़ा कि आशीष ने गुस्से में गोमती का गला दबा दिया।
छात्रा बेहोश होकर कक्षा में ही गिर पड़ी। आनन-फानन में शिक्षकों और परिजनों ने उसे कमासिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप और मातम का माहौल
मृतका के भाई दुर्गेश ने आरोप लगाया, “मेरी बहन कक्षा में बैठी थी तभी आशीष ने उसके ऊपर पैर रख दिया। जब उसने विरोध किया तो उसने बहन का गला दबाकर मार डाला।” घटना की सूचना के बाद विद्यालय और मृतका के घर में कोहराम मच गया। माता-पिता और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।
विद्यालय की लापरवाही का सवाल
विद्यालय के शिक्षक महेश पाल ने बताया कि उस समय परीक्षा की तैयारियाँ चल रही थीं और शिक्षक पर्चियों के वितरण में व्यस्त थे। बच्चों का कहना है कि झगड़े के दौरान कक्षा में कोई शिक्षक मौजूद नहीं था। इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों और परिजनों में गहरा आक्रोश है।
कटरा-वैष्णो देवी मार्ग पर बड़ा हादसा, मुज़फ्फरनगर के युवक समेत 11 श्रद्धालुओं की मौत
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर महिला पुलिस से पूछताछ कराई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया गया है। पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !