लखनऊ: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और पत्नी नूतन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। ताल कटोरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दर्ज इस मुकदमे ने हलचल मचा दी है। शिकायतकर्ता संजय शर्मा ने दंपत्ति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पहचान छुपाकर और फर्जी दस्तावेज़ लगाकर औद्योगिक प्लॉट का आवंटन कराया था।
शिकायत के अनुसार, वर्ष 1999 में जब अमिताभ ठाकुर देवरिया के पुलिस अधीक्षक थे, तभी उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने जिला उद्योग केंद्र से औद्योगिक प्लॉट संख्या बी-2 का आवंटन कराया। आरोप है कि आवेदन में नूतन ने अपना नाम “नूतन देवी” और पति का नाम “अभिजात ठाकुर” दर्शाया, जबकि वास्तविक नाम नूतन ठाकुर और अमिताभ ठाकुर है। इतना ही नहीं, पता बिहार राज्य के सीतामढ़ी खैरा का दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह पूरा खेल सुनियोजित धोखाधड़ी था, जिसमें अमिताभ ठाकुर ने सक्रिय सहयोग दिया।
FIR दर्ज, धाराएं लगीं
थाना प्रभारी ताल कटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि शिकायत के आधार पर FIR संख्या 298/2025 दर्ज की गई है। मुकदमा भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 467 (फर्जी दस्तावेज़ बनाना), 468 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी), 471 (फर्जी दस्तावेज़ का उपयोग) और 120B (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है और संबंधित अभिलेख जुटाए जा रहे हैं।
पूर्व आईपीएस का पलटवार
वहीं, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इस मुकदमे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है। उन्होंने कहा, “हमने हमेशा ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य किया है। यह मुकदमा पूरी तरह से दबाव बनाने और हमें बदनाम करने की कोशिश है। हमें पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय में सच्चाई सामने आएगी और हम निर्दोष साबित होंगे।”
पृष्ठभूमि और विवाद
अमिताभ ठाकुर उन आईपीएस अधिकारियों में गिने जाते हैं जिन्होंने कई बार सरकार और सिस्टम के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाई। यही कारण है कि वह बार-बार विवादों और कानूनी कार्रवाइयों में घिरते रहे हैं। अब उनके खिलाफ दर्ज यह नया मुकदमा एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ले आया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !