मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत वांछित एक फरार बाल अपचारी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। यह कार्रवाई एसएसपी मेरठ के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 30 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय बेटी को एक बाल अपचारी बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस संबंध में थाना लिसाड़ी गेट में मु.अ.सं. 590/2025 धारा 137(2) बीएनएस और 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस को कई दिनों से बाल अपचारी की तलाश थी। एसपी सिटी के निर्देशन और सीओ कोतवाली के पर्यवेक्षण में एसएचओ लिसाड़ी गेट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को नूरनगर हाल्ट के पास एक खाली मैदान से आरोपी बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।