मुजफ्फरनगर। जनपद के नरा गांव में बिजली लाइन की मरम्मत के दौरान एक लाइनमैन के साथ शुक्रवार को दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया। संधावली बिजली घर के लाइनमैन असलम की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना तब हुई जब गांव में बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद लाइनमैन असलम मरम्मत के लिए 11 हजार वोल्ट के एक खंभे पर चढ़ गए। कार्य के दौरान अचानक उन्हें करंट लग गया, जिससे वह संतुलन खोकर नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें उच्चस्तरीय इलाज के लिए मेरठ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
इस घटना ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिजली की सप्लाई पूरी तरह से कट जाने (शट डाउन) के बाद भी लाइन में करंट कैसे आया। सुरक्षा मानकों की इस चूक ने एक कर्मचारी की जान को गंभीर खतरे में डाल दिया।
हादसे की जानकारी मिलने पर एक्सईएन, विद्युत विभाग, गुलशन कुमार मेरठ के अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने घायल लाइनमैन असलम का हालचाल जाना और परिजनों को हरसंभव आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।