मुजफ्फरनगर में मनचलों की करतूत: नाबालिग से छेड़छाड़ की कोशिश, ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई, पुलिस ने ठोका जेल

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के बाकर नगर गांव में दो युवकों, नईम और आजम, ने एक नाबालिग युवती के साथ जंगल के रास्ते छेड़छाड़ और बलात्कार का प्रयास किया। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की। इस दौरान किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सूचना मिलने पर भोपा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। थाने में दोनों आरोपी अपने किए की माफी मांगते नजर आए। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 76 BNS और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
सीओ भोपा, देवव्रत वाजपेई ने बताया, "शाम को हमें सूचना मिली कि बाकर नगर गांव में जंगल के रास्ते एक नाबालिग युवती के साथ दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।"