सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के मुजफ्फराबाद क्षेत्र में 60 वर्षीय राजबीर का शव खेत में पड़ा मिला, जिसके चेहरे पर खून के निशान थे। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुजफ्फराबाद क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब बुधवार दोपहर करीब 2 बजे घर से खेत जाने की बात कहकर निकले 60 वर्षीय राजबीर, पुत्र सिंगारू, देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह परिजनों ने दोबारा खोजबीन की तो अशोक के खेत में राजबीर की साइकिल खड़ी मिली। वहां से करीब 100 मीटर दूर, पैदल रास्ते पर, किसान कुलदीप के खेत में राजबीर का शव पड़ा मिला, जिसका चेहरा खून से सना था।
सूचना मिलते ही फतेहपुर थाने के एसओ विनय शर्मा और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे प्रीतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता का शव खेत में मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि चेहरे पर खून के निशान होने से यह हत्या का मामला प्रतीत होता है।
एसओ विनय शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत का सटीक कारण पता चलेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।