मुज़फ्फरनगर में विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में मिला, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

जानसठ। क्षेत्र के गांव काटका में गुरुवार को विवाहिता का शव उसके ही कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में बेड पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। पहले तो ससुराल और मायके पक्ष के बीच बातचीत होती रही, लेकिन बाद में मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। इस दौरान ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मृतका की पहचान मुस्कान के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब चार माह पूर्व काटका निवासी ओबामा से हुई थी। यह मुस्कान की दूसरी शादी थी। इससे पहले उसकी शादी खतौली निवासी रिजवान से हुई थी, जिनसे उसके दो बच्चे—7 वर्षीय आयात और 3 वर्षीय आयन—हैं, जो मुस्कान के साथ ही रहते थे।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है। अधिकारियों ने परिजनों को आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !