अमरोहा में शातिर चोरी! मजदूर का घर बना निशाना, दीवार काटकर उड़ाए नकदी और जेवरात

Amroha News: अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव तिगरी में शनिवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने उस समय मजदूर सरफुद्दीन के घर को निशाना बनाया, जब पूरा परिवार बिजनौर के चांदपुर इलाके में एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया हुआ था।
दीवार काटकर अंदर घुसे चोर
नकदी और गहनों पर हाथ साफ
घर लौटने पर सरफुद्दीन ने देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ है और अलमारी खाली पड़ी है। उन्होंने बताया कि चोर लगभग 8 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। अचानक हुए इस हादसे से परिवार सदमे में है।
शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी
पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर रोष है और सभी ने रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
इस चोरी की घटना के बाद गांव तिगरी के लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही चोरियों से उनकी नींद उड़ गई है। वे चाहते हैं कि पुलिस रात्रि गश्त बढ़ाकर गांव में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करे।